अपने घर को दें क्लासी लुक मॉडर्न इंटीरियर और स्टाइलिश फर्नीचर के साथ : Home Decore

 अपने घर को दें  क्लासी लुक मॉडर्न इंटीरियर और स्टाइलिश फर्नीचर के साथ 


#Home decore #Lifestyle #Madangfx #Decore #Home

हर व्यक्ति की चाहत होती है कि अपने घर को अट्रैक्टिव दिखाए फिर चाहे वह छोटा हो या बड़ा। घर एक एेसी जगह है जहां आपको दिन भर की सारी थकान मिटाकर सुकून मिलता है। यदि आप अपने घर का इंटीरियर डेकोरेशन बदलवाने का मन बना रहे हैं या आप नए घर में शिफ्ट होने वालें है हर रोज़ कुछ न कुछ सोचते होगें कि उसे किस तरह डिजाइन करें कि वह सुंदर दिखने के साथ साथ अट्रैक्टिव भी दिखे। हर कोई अपने नए घर को लेकर एक्साइटेड होता है इसलिए हम कुछ ऐसे टिप्स लेकर आएं हैं जिसके लिए आपको महंगे इंटीरियर की भी जरूरत नहीं पड़ेगी और कम बजट में भी आप अपने घर को सुंदर और अट्रैक्टिव बना सकते हो।

लाइटिंग
इंटीरियर डेकोरेशन में सबसे महत्‍वपूर्ण होती है लाइट्स। इसलिए इस बात को पहले ही तय कर लें कि आपको अपने घर में कैसी लाइट्स चाहिए। उस हिसाब से लाइट्स का सेटअप बरवाएं, ताकि इन्‍हें बाद में बदलना ना पड़े, क्‍योंकि इनको बदलना झंझट का काम होता है लग्जरी लुक देने घर में हैंगिंग पेंडैंट, शैंडलेयर और वॉल लाइट्स का इस्तेमाल करें। वॉल लाइट्स को दीवार के कलर से मैच करता हुआ ही लें। अगर आप किसी खास जगह को हाइलाइट करना चाहते हैं तो न खरीदें। अगर घर छोटे साइज का है तो रूफ लाइटिंग लगवाने से बचें। छोटे घर में आप वॉल लाइटिंग लगवा सकते हैं। इससे घर अटैक्टिव और स्पेशियस लगता है।

फ्लोरिंग
आपके घर के इंटिरीयर में फ्लोरिंग का अहम रोल होता है। इन दिनों वुडन के अलावा और भी कई तरह की फ्लोरिंग का काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। इसके अलावा मार्बल और टाइल्स फ्लोरिंग भी घर को अट्रैक्टिव लुक देते हैं। फर्श को अलग लुक देने के लिए आप इंब्रॉयडरी और स्टोन वर्क वाले कारपेट भी ट्राई कर सकते हैं।

डिजाइनर दीवारें
घर को अट्रैक्टिव दिखाने के लिए दीवारों को डिजाइनर लुक दें। दीवारों को डिजाइनर लुक देने के लिए आपको पेंट या टैक्चर करवाने की जरूरत नहीं। बस उन्हें ग्राफिकल पेंटिंग्स से सजाएं। इसके अलावा आप ऐनिमल प्रिंटेड, वुड लुकिंग, वैल्वेट फ्लोक्ड, ब्रिक्स एंड स्टोन वॉलपेपर से अपने घर की दीवारों को ट्रैंडी दिखा सकते हों।

शीशे और पर्दे
बाजार में ऐसे शीशे भी मिलते है, जो खूबसूरत लुक के साथ अल्ट्रावायलेट किरणों को भी घर के अंदर आने से रोकते हैं। गहरे रंग के शीशे लगाने से बचें। इसके अलावा घर को आकर्षक लुक देने के लिए नेट वाले पर्दे का इस्तेमाल करें लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि पर्दे आपकी दीवारों से मेल खाते हों।

चीजों की जगह बदलते रहे
ये भी कोशिश की जा सकती है कि कुछ चीजें जैसे टेबल, बेड, अलमारी ऐसी हो, जो जरूरत पड़ने पर दूसरे कमरों में भी रखी जा सके, इससे आप कभी-कभी उन्हें इधर-उधर करके घर का लुक बदल सकते है।

क्रिएटिव फर्नीचर
फर्नीचर का चयन अपने कमरे के आकार के हिसाब से करें। यदि कमरा छोटा है तो फर्नीचर भी हल्का होना चाहिए जबकि बड़े कमरे के लिए बड़े और भारी फर्नीचर सही रहते हैं। आमतौर पर लोग ऐसा फर्नीचर पसंद करते हैं जो कम स्थान घेरे तथा जिनमें घर का कुछ सामान भी रखा जा सके। बेडरूम, डाइनिंग रूम अलग दिखें, इसके लिए क्रिएटिव फर्नीचर का इस्तेमाल करें। मार्केट में ऐसे कई फर्नीचर मिलते हैं, जिन्हें आप जरूरत और पसंद के हिसाब से चूज करके घर की शोभा बढ़ा सकते हैं। छोटे साइज के घर में सोफा कम बेड, फोल्डेड टेबल काफी अच्छा लगता है। बेशक फर्नीचर महंगा हो, लेकिन क्वालिटी से समझौता न करें। जितनी अच्छी क्वालिटी लकड़ी की होगी, उतना ही भारी फर्नीचर होगा, इसलिए फर्नीचर खरीदते वक्त इसके वजन का अंदाज जरूर करें।

गो ग्रीन
घर में हरियाली हो तो पूरा घर ही देखने में खूबसूरत लगता है। पौधों की मदद से घर सजाने के कई लाभ होते हैं। यह सस्ते तो होते हैं ही, साथ ही इनसे आपकी सेहत भी अच्छी रहती है। हरियाली को आप अपने घर में कई तरह से एड कर सकती हैं। चाहे तो किसी एक दीवार पर प्लांट्स लगाकर उसे नया रूप दें या फिर अगर आपका घर छोटा है तो आप हैंगिंग प्लांटिंग का सहारा भी ले सकती हैं। कोशिश करें कि आप घर में ऐसे पौधों को स्थान दें जो हवा को शुद्ध करने के साथ-साथ किचन में भी आपके काम आ सके।

छोटे-छोटे चेंजिज़
अगर आप घर में एक नयापन चाहते हैं तो छोटी-छोटी चीजों में बदलाव करें। जैसे आप कुशन कवर, टेबल रनर्स, बेडशीट, परदें आदि बदलें। साथ ही घर के लिए ऐसे कुशन कवर, टेबल रनर्स, बेडशीट, परदें चुनें जो घर में कलर तो एड करें ही, साथ ही वह थोड़े अलग व फंकी भी हों। अगर आपने घर में पौधे लगाएं तो उन्हें कई तरह के कलर्स से पेंट करें या फिर आप उन पर कोई डिजाइन भी उकेर सकती हैं। यह देखने में काफी अच्छा लगता है। अगर आपके लिए घर में हर दूसरे दिन फूलों को बदलना संभव नहीं है तो आप नकली फूलों का भी इस्तेमाल सजावट के लिए कर सकती हैं। यह सस्ते भी होते हैं और आप इन्हें धोकर बार-बार इन्हें प्रयोग में ला सकती हैं।

क्रिएट करें
फोकल पॉइन्ट कमरे में एक फोकल पॉइन्ट क्रिएट करने की कोशिश करें। जब आप एक कमरे की किसी एक दीवार को फोकल पॉइन्ट बनाने का लाभ यह होता है कि इससे कमरे का पूरा लुक बैलेंस होता है। साथ ही आपको कमरे में हर जगह डेकोरेशन करने के लिए पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ती। इस प्रकार का डेकोरेशन पॉकेट-फ्रेंडली होता है। वैसे जरूरी नहीं है कि दीवार को ही फोकल पॉइन्ट बनाया जाए। आप कमरे में एक बड़ा सा गमला रखकर या फिर अन्य तरीके से भी फोकल पॉइन्ट क्रिएट कर सकती हैं।


अगर आप शॉप्स को लेकर कन्फयूज़ हैं कि होम डेकोरेशन की कौन सी चीज़ें कहां मिलेगी तो हम आपकी इस दुविधा का भी हल लेकर आएं हैं।

सेक्टर 7 चंडीगढ़
अगर आप इस सेक्टर या इसके आसपास के एरिया में रहते हैं और आपको अफोर्डेबल बजट में होम डेकोरेशन के सामान के साथ उसके लिए सही गाइडेंस भी चाहिए तो इसके लिए आप सेक्टर 7 इन्नर मार्केट चंडीगढ़ में स्थित फर्नीशिंग स्टूडियो का रुख कर सकते हैं। यहां आपको होम फर्नीशिंग आइट्म से साथ होम डेकोरेशन के लिए गाइडेंस भी दी जाएगी।

सेक्टर 30डी चंडीगढ़
यदि आप इस सेक्टर या इसके आसपास के एरिया में रहते हैं और अच्छी क्वालिटी के पर्दे, सोफा क्लोथ, ब्लाइंड्स, बेड शीट, ब्लैंकिट व क्विल्ट के लिए सेक्टर 30डी स्थित महाजन हैंडलूम जरूर विजिट करें।

 पीर मुच्छला, पंचकूला

आप अगर अपने घर के पर्दों को बदलने का सोच रहें वो काफी कम दामों पर तो इसके आप पंचकूला, पीर मुच्छला स्थित मायरा प्लाज़ा जरूर विजिट करें।  

एनएसी, मनीमाजरा
घर को डेकोरेट करने के लिए लाइट्स का बहुत बड़ा रोल प्ले होता है। इसलिए यदि आप अपने घर के लिए यूनीक लाइट्स ढूंढ रहें तो इसके लिए एनएसी मनीमाजरा स्थित रामबाण लाइट्स बेस्ट च्वाइस है।

फेस-2, इंडस्ट्रीयल एरिया
अगर आप अपने घर के लिए लग्जरी और क्लासी फर्नीचर की तलाश में हैं तो इसके लिए आप इंडस्ट्रीयल एरिया, फेस-2 में स्थित द काउच कंपनी जरूर विज़िट करें।

सैक्टर 22 सी

कर्टन, ब्लाइंड्स और वालपेपर की एक्सक्लूसिव वैराइटी के लिए आप साची फर्नीशिंग स्टूडियो की तरफ रुख कर सकते हैं।

सेक्टर 22 डी
इसके आसपास के क्षेत्र के लोगों के लिए होम डेकोर के लिए बेस्ट ऑप्शन है कर्टन हाउस, जो कि किरन सिनेमा के पास स्थित है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
Youtube Channel Image
Madangfx.com Subscribe To watch more Blogging Tutorials
Subscribe