कैसे लोग कभी धनवान नहीं हो सकते!



 
राम चर‌ित मानस के अरण्य कांड में एक प्रसंग है ज‌िसमें रावण की बहन सूर्पणखा राम और लक्ष्मण से व‌िवाह करने की इच्छा प्रगट करती है। उस समय राम और लक्ष्मण जी ने सूर्पणखा को बताया क‌ि वह उनकी इच्छा पूरी नहीं कर सकते और साथ ही साथ उन्होंने यह भी बताया क‌ि कुछ पुरुषों की इच्छाएं कभी पूरी नहीं हो सकती हैं(अगर इन इच्छाओं का संबंध धन से है)।
आईये जानते हैं कि ऐसे कौन लोग हैं,  जो जीवन में कभी धनवान नहीं हो सकते, अगर आपमें भी यह बातें हैं तो सावधान हो जाईये, क्यूंकि इन आदतों को त्यागे बिना जीवन में हमेशा धन की कमी बनी रहेगी:

जो लोग नशा करते हैं:
ज‌िन लोगों में क‌िसी भी चीज का नशा करने की आदत है, वे कभी धनी नहीं हो सकते। ऐसे व्यक्त‌ि के पास अगर पुरखों का खजाना भी हो तो वह भी जल्द खाली हो जाता है। इसल‌िए धनवान बनने की चाहत है तो नशे से खुद को दूर रखें।
जो व्यभ‌‌िचार में लिप्त हैं:
पराए स्‍त्री पुरुष से संबंध रखने वाले व्यक्त‌ि कभी धनवान और सुखी नहीं हो सकते हैं। इनका धन व्यभ‌‌िचार में नष्‍ट हो जाता है और इन्हें मृत्यु के बाद सद्गत‌ि भी नहीं म‌िलती।
जो धन के पीछे भागते हैं(अर्थात लोभी व्यक्ति) :
जो धन के पीछे ज्यादा भागता है धन और यश दोनों उससे उतनी ही दूर होते जाते हैं। लोभी व्यक्त‌ि न तो अपनी मर्यादा का ध्यान रख पाता है और न दूसरे के सम्मान का इसल‌िए यह आदर रूपी धन से भी वंच‌ित रह जाते हैं।

जो अभिमानी या अहंकारी होते हैं:
अभ‌िमानी व्यक्त‌ि के पास धन अध‌िक समय तक नहीं ठहरता है क्योंक‌ि इनका अहंकार या तो इन्हें ले डूबता है या इनके धन को।
जो नौकरी करते हैं:

नौकरी करने वाले लोग कभी धनी हो सकते हैं। इनके पास भले ही अच्छा बैंक बैलेंस हो जाए लेक‌िन कभी सुखी नहीं रह सकता है क्योंक‌ि इनका सुख इनके स्वामी की खुशी पर न‌िर्भर करता है।


loading...

Post a Comment

Previous Post Next Post
Youtube Channel Image
Madangfx.com Subscribe To watch more Blogging Tutorials
Subscribe