तो इसलिए इंद्र ने स्त्री को वरदान दिया कि स्त्रियों को हर महीने मासिक धर्म होगा

loading...
आज कल रोज नये नियम बन रहे है। वैसे मस्जिद में लड़कियों का जाना मना है उसी तरह कुछ मंदिरों में भी लड़कियों को जाने पर बैन लग गया है। हाल ही में एक न्यूज़ आई थी कुछ महिलाओं को मंदिर में जाने से मना किया गया था। एक मंदीर के प्रमुख के अनुसार की कुछ महिलाएं गलतियाँ कर रही हैं वो मासिक धर्म में भी मंदिर आ जाती है और यह भगवान के लिए मान्य नहीं है ऐसे में, मंदिर में मासिक धर्म चैक करने की मशीन से उन्हें गुजरना पड़ेगा और जो महिला मासिक धर्म रहित होगी वो मंदिर में प्रवेश कर पाएगी। आज हम आपको बतायेगे की मासिक धर्म और भगवान के बिच क्या कहानी है जिसकी वजह से महिलाएं मासिक धर्म के दिन मंदिर नहीं जा सकती हैं।


16_11_2016-menstruation
मासिक धर्म और पोराणिक कहानियाँ – मासिक धर्म का उल्लेख हिन्दू धर्म के अनेक ग्रंथो में किया गया है। मासिक धर्म से जुड़ी एक कहानी भी इस कहानी में शामिल हैं। कहते है की एक बार इंद्र लोक पर असुरों ने हमला कर दिय था और इंद्र भगवान को इंद्र लोक छोड़कर जाना पड़ा। इंद्र ब्रह्मा जी के पास जाते है और उनसे मदद मांगते हैं।
menstruation2
ब्रम्हा जी कहते हैं – ब्रम्हा जी इंद्र से कहते हैं की तुम्हे अपने से परम ज्ञानी की सेवा करनी पड़ेगी तब तुम इस दुःख से निवारण पा सकते हो। ऐसे में इंद्र ब्रह्म ज्ञानी की सेवा करने लगे पर इंद्र को पता नहीं था की ब्रह्म ज्ञानी की माता एक असुर हैं और उन्हें असुरों से बहुत लगाव है। ब्रह्म ज्ञानी की सेवा में इंद्र जो भी सामग्री लाते वो उसकी माता असुरों को चढ़ा देती ऐसे में इंद्र की सेवा विफल हो जाती थी। जब इंद्र को इस बात का पता चला तो गुस्से में उन्होंने ब्रह्म ज्ञानी की हत्या कर दी और हत्या से पहले ब्रह्म ज्ञानी को अपना गुरु माना करते थे इंद्र।
पापा और इंद्र – इंद्र को अपने गुरु की हत्या का पाप लगा और वो इस पाप से निकलने में असमर्थ हो गये थे। इंद्र इस पाप से बचने के लिए भगवान विष्णु की पूजा करने लगे। भगवान विष्णु ने अपने भक्त इंद्र को ब्रह्म हत्या के पाप से तो बचा लिया। उन्होंने इंद्र को पाप से बचने के लिए सुझाव दिया उन्होंने इंद्र को पेड़,जल,भूमि और स्त्री को अपने पाप का थोड़ा अंश देने के लिए मनाया। और इंद्र ने उन सभी को एक वरदान देने की बात कही। ऐसे में सबसे पहले पेड़ को वरदान दिया।

पेड़ – इंद्र के पाप में पेड़ ने अपना चोथा भाग लिया और ऐसे में इंद्र ने उसे अपने आप जीवित होने का वरदान दिया।
जल – जल ने भी चौथाई हिस्सा लिया और जल को अन्य वस्तुओं को पवित्र करने का वरदान मिला।
भूमि – भूमि ने इंद्र के पाप में अपना हिस्सा लिया और इंद्र ने उसे किसी भी चोट का कोई भी असर ना होने का वरदान दिया।
लड़की – जब लड़की का समय आया तो इंद्र के आधे पाप में लड़की ने भी अपना हाथ बंटाया ऐसे में कहते है की इंद्र ने उसे मासिक धर्म का वरदान दिया था और कहा था की स्त्रियाँ पुरुषो से ज्यादा काम का आनंद उठा पाएगी।
गुरुहत्या का पाप महिलाओं को मंदिर में जाने से रोकता है – इसी कारण एक नया नियम बना की मासिक धर्म के दिनों में महिला अपने गुरुओं के पास नहीं जा सकती हैं। वैसे आज के युग में इन कहानियों पर विश्वास बहुत कम लोग करते है पर सत्य यही हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post
Youtube Channel Image
Madangfx.com Subscribe To watch more Blogging Tutorials
Subscribe